अचानक सुरेश उठ कर खड़ा हो गया, और जोर-जोर से रोने लगा। उसका रोना बहुत ही भयानक है, मानो बहुत से चमगादड़ एक साथ आवाज कर रहे हों। अब तक राज और मुकेश दोनों ही अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिले थे। राज , सुरेश के हालात देख कर गहरे सदमे में था पर फिर भी उसने हिम्मत से काम लिया और सुरेश से पूछा " सुरेश क्या हुआ तुझे भाई"सुरेश उसी भयानक आवाज में रोता रहा, राज की बात का उस पर कोई असर नहीं पड़ा।राज ने एक बार फिर सुरेश से वही प्रशन फिर से दोहराया,