संडे जज्बात में अब तक सारी बातें एक व्यक्ति ही कहता आया है, लेकिन इस बार हम आपको देश की पहली ट्रांसपर्सन पुलिस इंस्पेक्टर मधु मानवी कश्यप के परिवार के जज्बात से रुबरू करा रहे हैं।मधु माधवी कश्यप बांका जिले के पंजवारा गांव की रहने वाली हैं। तंगहाली से भरे परिवार का खर्च चलाने के लिए मधु ने मजदूरी की, नाटक मंडली में डांसर बनीं, पटना में थर्ड जेंडर समुदाय के ठिकानों पर रहीं।मेरे बच्चों से कहता था, मैं तुम्हारा मामा नहीं मौसी हूं...मैं उसकी बड़ी बहन हूं। उसका पूरा नाम मानवी मधु कश्यप है। हम पांच भाई बहन हैं।