अवनी जब होटल महफिल इन से निकल गई थी तब दिलावर ने उसे रोक लिया। इससे पहले की वह मम्मी के साथ कुछ कर पाता नागेंद्र वहां आ गया। दिलावर के साथ आए हुए तीन लोगों ने नागेंद्र को पीटना शुरू कर दिया लेकिन नगेंद्र ने उन तीनों को सिर्फ एक धक्के में ही बेहोश कर दिया। उसने नागेंद्र को चेतावनी थी कि आज के बाद वह अपनी के आसपास भी नहीं दिखेगा वरना उसके साथ कुछ भी हो सकता है।नागेंद्र अवनी को साथ में लेकर निकल गया। सावित्री जी ने एक सेकंड हैंड स्कूटी नागेंद्र को दिलवाई थी जिससे