सब कहते हैं सबके कायदे में रहोगे तो सबसे ज्यादा फायदे में रहेंगे, जिसे देखों वह जाने-अंजाने बस यहीं समझाने में लगा हैं, अपने कामों के माध्यम से ..।और पता हैं सब का कायदा क्या हैं ..? सभी के कायदे का गणित बस इतना सा हैं कि जो भी हमारे संबंधी हैं, अधिक संबंधी से दूर के संबंधी की ज्यादा से कम के क्रम में, सबको दूर के संबंधियों से जितने ज्यादा हो सके और जो जितने पास का संबंधी मालूम पड़े उससे उतने कम के क्रम में ऐसे ज्यादा से कम के क्रम में सबकी मजबूरी का फायदा उठाओ