तेरा...होने लगा हूं - 15

(11)
  • 5.1k
  • 3.6k

मोक्ष अपने कोर्ट केस की फ्लैशबैक स्टोरी खत्म कर सिर उठाकर काया को देख ता है जिनकी नज़रों में इस वक्त फ्रस्ट्रेशन और गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। मोक्ष की आंखें इस वक्त लाल थी और चेहरा बिल्कुल इमोशनलेस। वो काया को कुछ पल देख कर सर्द आवाज में बोला...."कैसा लगा स्टोरी स्वीटहार्ट?"काया खामोशी से बस उसके लाल पड़ चुके नीली आंखों को देख रही थी। मोक्ष वापस से अपनी बात कंटिन्यू करते हुए बोला..."मुझे ये स्टोरी बिल्कुल पसंद नहीं आई  देखो मेरी तो नींद ही उड़ गई।"कहते हुए उसने आंखें बड़ी कर काया को दिखा ने लगा। काया