इश्क दा मारा - 54

  • 2.6k
  • 1.6k

बंटी की बाते सुन कर यूवी बोलता है, "कमीनें तू थोड़ी देर चुप नहीं रह सकता है, उसके बाद वो उठ जाता है और बंटी से बोलता है, "चल तू निकल यहां से "।तब बंटी बोलता है, "तुझे क्या लगता है कि मैं तुझे अकेला छोड़ कर चला जाऊंगा, नहीं जाऊंगा, वैसे भी मुझे इस शहर की लड़की पर बिलकुल भरोसा नहीं है, क्या पता उसी गुंडे ने इसे यहां पर भेजा हो तुझे मारने के लिए, वो खुद तो तुझे नुकसान नहीं पहुंचा पाया, तो सोचा कि क्यों ना लड़की का इस्तेमाल करु अब, और तुझे लड़कियों में कब