नफ़रत-ए-इश्क - 26

"आपकी शादी में बस 8 दिन बचे हैं ।आई थिंक आप दोनों को कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करनी चाहिए। सो हरी अप।"बोलकर विराट अजीब सी स्माइल करने लगा और जाने के लिए बस पलटा ही था की तपस्या ने उसका हाथ थाम लिया। विराट मुड़ कर एक नजर अपने हाथ को देखने लगा जिसे तपस्या ने थामे रखा था और नजर उठाकर तपस्या को देखने लगा जो आंखों में  नमी लिए कुछ दर्द और कुछ गुस्से से उसे ही देखे जा रही थी।विराट उसकी आंखों में सवालिया अंदाज से देखते हुए गहरी आवाज में"व्हाट हैपेंड मिस  रायचंद कुछ कहना है