पहली मुलाकात - एक प्रेम कहानी - भाग 2

शादी के लिए घरवालों से बातराधिका से दूसरी बार मिलने के बाद हमारी जिंदगी फिर से बदल गई। हम दोनों ने तय कर लिया था कि अब हम एक-दूसरे से दूर नहीं रहेंगे। प्यार तो पहले से था, लेकिन अब इसे एक नाम देने की जरूरत थी। हमने शादी का फैसला कर लिया। लेकिन ये इतना आसान भी नहीं था।मेरे घरवालों के लिए ये खबर चौंकाने वाली थी। मैं एक छोटे से शहर के पारंपरिक परिवार से था, जहां परिवार की पसंद को ज्यादा महत्व दिया जाता था। वहीं राधिका का परिवार भी कुछ ऐसा ही था, जो जात-पात और