बन्धन प्यार का - 35

"नरेश"आवाज सुनकर नरेश ने देखा था "अरे आकाश तू?"कॉलेज के साथी को देखकर नरेश खुश हुआ था।"तुम कहाँ हो आजकल?"आकाश ने उससे पूछा था।"लंदन"नरेश ने अपने बारे में बताया था।"यह कौन है"।आकाश, हिना की तरफ इशारा करते हुए बोला था।"यह हिना है,"हिना क़े बारे में बताते हुए बोला,"तुम्हारी भाभी"शादी भी कर ली और पता भी नही चला।पार्टी की बचतऔर जब घूमकर आये तब नरेश माँ से बोला,"पार्टी मांग रहा था।।"मैं भी सोच रही हूँ तेरी शादी की पार्टी देने की फिर वहां से न जाने कब आना होऔर मीरा ने पहले लिस्ट बनयाई थी2।जिन्हें पार्टी मे बुलाना था।फिर होटल में ही