इश्क दा मारा - 53

  • 2.2k
  • 1.4k

छत पर हल्की हल्की सी हवा चल रही होती है और यूवी और गीतिका एक दूसरे के सामने खड़े रहते हैं और एक दूसरे को देखते रहते हैं।यूवी के शरीर पर बहुत चोट होती है।तब गीतिका बोलती है, "ये इतनी चोट कैसे लगी तुम्हे??यूवी गीतिका की आंखों में देखते रहता है और बोलता है, "बस लग गई "।तब गीतिका बोलती है, "तुम्हारे पापा ने मारा है तुम्हे"।ये सुनते ही यूवी हंसने लगता है और बोलता है, "मैं कोई छोटा बच्चा हु क्या, जो मेरे पापा मुझे मारेंगे"।तब गीतिका बोलती है, "तो इतनी चोट कैसे लगी "।।।तब यूवी बोलता है, "चोट