मेरी सफलता का श्रेय मेरी 'भव्या' को

  • 336
  • 114

कोयल जैसी मीठी बोली के साथ स्वरा ने संगीत की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बना ली है। आज उसके गीतों ने सभी के दिलों में नई जगह बनाई है। जब भी वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाती है तो वहां उसके चाहने वालों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। आज जब कार्यक्रम के समाप्त होने पर स्वरा से उसकी सफलता के बारे में पूछा गया तो वह सब बताते हुए फिर से अपने पुराने दिनों में लौट गई। जहां से उसने अपने सपनों को लक्ष्य में बदला था और उसके इस सफर के शुरुआत हुई थी। स्वरा के