साजिशो का सिलसिला - 3

अर्जुन सिंह नैना के फोन से मिली रिकॉर्डिंग को बार-बार सुन रहे थे। हर बार सुनने पर बहस की आवाजें उन्हें किसी अज्ञात दरवाजे के करीब महसूस होती थीं, लेकिन वह दरवाजा अभी पूरी तरह खुला नहीं था।रिकॉर्डिंग में एक पुरुष की आवाज गुस्से में थी।“यह पैसे का मामला है। तुम्हें वो दस्तावेज मुझे देने होंगे!”महिला की आवाज शांत लेकिन दृढ़ थी।“मैंने जो किया, वो अपनी सुरक्षा के लिए किया। तुम मुझे नुकसान नहीं पहुंचा सकते।”रिकॉर्डिंग खत्म होने से पहले एक धमाके की आवाज आई, जैसे किसी चीज को जोर से पटका गया हो।अर्जुन ने फोन को फॉरेंसिक लैब में