काश तुम मेरे होते ( a true story) भाग - 8

  • 2.1k
  • 1
  • 792

Part - 8तो अगले दिन मैं बहुत ज्यादा खुश था, मैं पूरी उम्मीद में था कि आज मैं उससे कह दूंगा। मैंने उसके लिए चॉकलेट और एक छोटा सा कीचेन जितना टेडी लिया था। सोचा था उसको पसंद आएगा। मैं स्कूल गया और उसका इंतजार करने लगा। वो हमेशा की तरह उतनी ही खूबसूरत दिख रही थी। मानो उसे ना देखूं तो जी ही ना पाऊं ऐसा लगता था। पर उस दिन मुझे एक काम और करना था। तो मैंने अपने क्लासमेट्स को बता दिया कि हमें एक बच्चे को ठिकाने लगाना है। वो सब तैयार थे। हम इंतजार कर