Part - 7किस्मत ने हमें एक बार फिर मिला दिया था। यह हमारी कहानी की एक नई शुरुआत थी। यह पहली बार था जब मुझे ऐसा लगने लगा था कि अब वो भी मुझे पसंद करती है। पूरा दिन बस उसकी क्लास के आस-पास घूमता रहता था और वो भी मुझे ढूंढती रहती थी। हम खूब हँसते थे साथ में। अब तो पूरा स्कूल जानता था हमारे बारे में। बस यह अच्छी बात थी कि यह बात उस वक्त तक प्रिंसिपल तक नहीं गई थी वरना हमारा मिलना बहुत मुश्किल होता। मैं हमेशा बस यही सोचता था कि आखिर प्यार