काश तुम मेरे होते ( a true story) भाग - 5

  • 2.3k
  • 1
  • 885

Part - 5मेरे पास अब अपनी गलती मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैंने स्वीकार किया और रुही से दूर हो गया। किस्मत इतनी खराब थी कि उसकी बस भी बदल गई, वह दूसरी बस में जाने लगी। रक्षित और मेरे कजिन ने स्कूल छोड़ दिया। हमारा स्कूल 10वीं तक ही था, इसलिए सीनियर्स और मेरे गुरुजी की 10वीं पूरी हुई और उन्होंने भी स्कूल छोड़ दिया। मैं अब किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था। अकेले रहना अच्छा लगने लगा। रुही को देखना भी छोड़ दिया। वह कहीं आसपास होती थी तो एहसास हो जाता था, इसलिए