काश तुम मेरे होते ( a true story) भाग - 4

  • 2.5k
  • 1
  • 891

Part - 4 सब कुछ अच्छा चल रहा था, अब मैं कह सकता था कि वो मेरी अच्छी दोस्त बन चुकी थी। और मुझे उससे ज्यादा कुछ चाहिए भी नहीं था। पर एक दिन मुझे उसकी क्लास के एक लड़के के बारे में पता चला जिसका नाम रक्षित था। वो भी रुही को पसंद करता था। इस बारे में जानने के बाद मुझमें एक डर बैठ गया था क्योंकि वो उसकी ही क्लास में था और पूरा दिन उसके साथ रह सकता था। रुही उसे मुझसे ज्यादा जानती थी। इस बात से मैं डरने लगा। मैं चाहता तो उसको धमका