बंटी की बाते सुन कर गीतिका और मीरा उसकी तरफ देखने लगते हैं।यूवी गुस्से में बंटी से बोलता है, "तेरा दिमाग खराब हो गया है तू ये क्या बोल रहा है"।तब बंटी बोलता है, "मैं बिल्कुल सही बोल रहा हूं, यूवी तुझे प्यार हो गया है गीतिका से, मगर भाई ये बस एकतरफा मोहब्बत है , और ये इंसान को बर्बाद कर देती हैं, और तू जिसके पीछे पागल हो रहा है उसे तेरी बिल्कुल भी परवाह नहीं है, और वैसे भी रानी ने बिल्कुल सही कहा था कि शहर की लड़कियों से दूर ही रहना चाहिए, क्योंकि ये दिल