इश्क दा मारा - 51

  • 594
  • 153

मीरा की बाते सुन कर यूवी चुप हो जाता है। तब मीरा बोलती है, "क्या हुआ आप चुप क्यों हो गए हैं"।तब यूवी बोलता है, "काका ने कल तो मुझे हॉस्पिटल जाने नहीं दिया, अब घर क्या खाक आने देंगे"।तब मीरा बोलती है, "भाई आप पापा की बात से अभी तक गुस्सा है, देखिए आप पापा को गलत मत समझिए "।तब यूवी बोलता है, "मैं किसी को गलत नहीं समझ रहा हूं, तुम्हारे पापा मुझे गलत समझ रहे हैं तभी मुझे कल हॉस्पिटल जाने नहीं दिया, तुम्हे पता है कि मुझे कितनी फिक्र हो रही थी आलिया की, पूरी रात