अब आगे,दूसरी तरफ़,रोज़ की परफॉमेंस खत्म हों चुकी थी, रोज़ मेरी जान तूने तो दिल जीत लिया, सरगम रोज़ के सीने से लग कर चीखी, सरगम सरगम हमने कहा था न।East and west Hunar is the best, रोज ने उछलते हुए कहा, भाभी I am dying अर्थ ने हुनर को साइड हग करते हुए कहा, ए छिछोरे भाभी है वो तेरी , सरगम ने अपनी आंखे छोटी कहकर कहा,। छिछोरा तुम्हे बताऊं छिछोरा किसे कहते हैं? अर्थ ने अपनी आँखें छोटी कहकर देखा।सोच लो जो भी दोगे शुद्ध समेत सरगम सचदेवा तुम्हे वापस करेंगी, सरगम ने अर्थ की घूरते हुए