रिश्ते का बांध - भाग 2

  • 1.1k
  • 480

"तू रुक, मैं देखती हूँ" बुआ ने हाथ के इशारे से रमा को रोक दिया और खुद दरवाजे की ओर लपकीं, रमा ने अपने कान और पूरा ध्यान दरवाजे की ओर लगा दिया। "भूरे..."सुशीला के मुँह से अचरज से निकला.. भूरे मातादीन का आवारा और अनपढ़ लड़का है जो खुद को कस्बे के सूबेदार समझता है और मातादीन के लिए काम कर रहे मजदूरों पर हुकूमत करता है...यूं तो इकहरे बदन का है..लेकिन सफेद दागों की समस्या के चलते शरीर अस्सी प्रतिशत तक सफेद हो गया है ...इसलिए लोग उसे भूरे कहने लगे हैं..उसके  मुंह में हमेशा पान मसाला रहता