मीरा प्रेम का अर्थ - 6 - और क्या क्या छुपाया है???

  • 1.1k
  • 1
  • 345

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुस्कुराती मीरा की नजरे माधव पर पड़ी तो उसने देखा कि माधव बस एक टक उसी को देखे जा रहा था उसके चेहरे पर हेरानी के भाव थे.....मीरा ने मुस्कुराते हुए ही कन्फ्यूज होके माधव को देखने लगी फिर वहां से उठी और अपने हाथ से गिटार को अपने साथ वाली लड़की को दे दी। और मुस्कुराते हुए माधव की तरफ बढ़ने लगी ....मीरा माधव के पास पहुंची तब तक सबने तलिया बजाना बंद कर दिया था...माधव हेरानी से देखते हुए ही मीरा से बोला......तुम्हारे अंदर और कितने टैलेंट हैं ....और क्या क्या राज छुपाया