हिमानी आगे आगे चलती है और बाकी सब पीछे पीछे, हंशित अपने कैमरे से तस्वीरे निकाल रहा था।यार लव ये लड़की तो वाकई तीखी मिर्च जैसी है इसकी जोड़ी तो अपने हंशित के साथ खूब जचेगी दोनो एक जैसे ही है जिद्दी देख जरा दोनो केसा एक दूसरे से मुंह फूला कर चल रहे है। कुश ने कहा"क्या तुम लोग भी कैसी बाते कर रहे हो अगर दोनों में से किसी ने भी सुन लिया तो बेवजह गुस्सा करेंगे ओर वो नकचड़ी गाइड हमें लेकर भी नही जाएगी इसलिए जरा जोड़िए कम मिलाओ और जिस काम से आए है वो