काश तुम मेरे होते ( a true story) भाग - 2

Part - 2"उसके बारे में सब जानकर उम्मीद छोड़ दी। मैं उसे देखकर खुश रहता था। कहाँ उसे हर कोई जानता था, वह हर टीचर की फेवरेट और यहाँ मैं जिसे अपनी क्लास में भी सब नहीं जानते, अकेले रहता था, कोई टीचर कभी तारीफ नहीं करती थी। मैं किस उम्मीद से सोचता कि मैं कभी उससे बात कर सकता था। समय बीता और मेरी जिंदगी में एक उम्मीद आई जब मैं 6th क्लास में हुआ, मेरी क्लास में एक नया बच्चा आया, मेरा दूसरा बेस्ट फ्रेंड नीरज। वह बहुत ही अलग था सबसे, वह भी मेरी तरह किसी काम