कैसा ये इश्क है – एक प्रेम कहानीछोटे से पहाड़ी गाँव में रहने वाली आर्या की जिंदगी सादगी और सपनों से भरी हुई थी। वो अपनी माँ के साथ रहती थी और हर दिन पहाड़ों पर फूलों के गुलदस्ते बनाकर उन्हें पास के बाजार में बेचती। आर्या को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।दूसरी ओर, अर्जुन, एक बड़े शहर का युवक, जो अपनी तेज़ तर्रार और जिद्दी स्वभाव के लिए मशहूर था। वह अपने पिता के व्यापार को सँभालने के लिए गाँव आया था, जहाँ उनकी एक नई फैक्ट्री लगने वाली