Banglore क्लब,म्यूजिक अपने जोर-शोर में था क्लब में मौजूद ख़ूबसूरत हसीनाओं के साथ उनके पार्टनर्स उनकी बाहों में बाहें डाले झूम रहे थे, पर इन सबसे अलग एक शोर वहाँ गूंजा देखो वो आ गया।और बस सबके कदम और निगाहें एक जगह ठहर गई "So s*xy" हसीनाओं के लबों से निकला और सबने अपने दिल पे हाथ रख लिया। उनके सामने 4 हैंडसम नौजवान बेहद ही डैशिंग स्टाइल से आ रहे थे।एक जिसकी ग्रे आँखें और उसके बिखरे हुए बाल व्हाइट शर्ट के ऊपर के 3 खुले बटन और ब्लू जीन्स, सफ़ेद रंगत और गुलाबी होंठ किसी कामदेव की तरह नज़र