Dangerous Ishq - 2

  • 951
  • 363

अब आगे,अगली सुबह ,रोज़ की आंखे हलकी हलकी खुली , उसके सर में तेज़ दर्द का एहसास हुआ, अपनें कमरे में मैडम, सरगम ने रोज़ के सामने निबू पानी रखकर कहा, पर हम यहां कब आए? हमे कुछ याद क्यों नहीं?रोज़ ने अपने सर को थाम कर कहा, ले लिजिए मैडम पहले इसे पीजिए और जल्दी से चलिए, आज तेरा प्रोग्राम है, 1 घंटे में,  सरगम ने जैसे ही ये कहा रोज़ का सर दर्द, एक पल में दूर हो गया।क्या? समय कितना हो रहा है? रोज़ ने ऊंची आवाज़ में कहा, yes madam, जल्दी से रेडी हो जा, हमने