बादल और यासीन की बातें सोच सोच कर ज़ेबा की आंख के सामने वह खौफ़नाक मंजर आ गया. यह बात कुछ ही साल पहले की थी ज़ेबा की बड़ी बहन हिना वह ज़ेबा से पाच साल बडी थी. ज़ेबा से बड़ी होने के कारण वह उन दोनों की उम्र में फासला तो था ही. जेबा तब नासमझ थी और हिना जवानी की आगोश में थी. दिखने में हिना ज़ेबा से भी ज्यादा खुबसुरत थी वह भी एक कॉलेज में पढने जाती थी. इस दौरान हिना के नयन एक लड़के से लड़ गये और वह दोनों प्यार कर बैठे. यह सिलसिला