तब यूवी बोलता है, तू न ज्यादा मत सोच समझा ।तब बंटी बोलता है, अगर तुझे गीतिका की इतनी ही फिक्र हो रही है तो तू मीरा से क्यों नहीं पूछ लेता उसके बारे में ।तब यूवी बोलता है, वो घर गई है हॉस्पिटल नहीं, उसे क्या पता होगा उसके बारे में ।तब बंटी बोलता है, बहन तो उसी की है, उसे जरूर पता होगा, तू एक बार पूछ तो ।तभी यूवी मीरा को कॉल करता है और गीतिका के बारे में पूछता है ।तब मीरा बोलती है, भाई मुझे तो अभी गीतिका के बारे में कुछ भी नहीं पता है ,