यूवी खड़ा खड़ा गीतिका के बारे में सोच रहा होता है। तभी गीतिका के फूफा जी आते हैं और बोलते हैं, "तुम यहां पर खड़े होकर क्या कर रहे हो जाओ गीतिका को ढूंढो"।उधर यूवी की मां उसकी भाभी से बोलती है, "ये गीतिका कौन है ?????तब यूवी की भाभी बोलती है, "पता नहीं मम्मी जी "।तब यूवी की मां बोलती है, "मैने तो आज तक उसे देखा नहीं है, पता नहीं कहा चली गई"।सब मिल कर गीतिका को ढूंढ रहे होते हैं। यूवी बहुत ज्यादा परेशान होता है और बाहर जा कर देख रहा होता है।उधर राजीव की मॉम