छिनार

  • 726
  • 249

बसंत बाबू, ये ही बोलते थे लोग, 23 साल का खूबसूरत युवक, 6 फिट लंबा, तगड़ा बदन, सांवली रंगत पर बड़ी बड़ी आँखें रोबदार लगती थी। कोई एब नहीं था, बस दबंगई का शौक था। वो भी हर किसी के साथ नहीं दिखाता था, बल्कि जो अपने मे कुछ होते थे उनपर ही दबंगई चलाने का शौक था। अपनी बूलेट मोटर साइकिल पर अपने खास यार टुन्नु के साथ चला आ रहा था। सामने से विधायक का काफिला आ रहा था। विधायक के काफिले का हुटर सुनकर ही बसंत का दिमाग तनतना गया। जो बुलेट अभी तक हर बुग्गी वाले