लव एंड ट्रेजडी - 16

  • 693
  • 165

उन सब ने नाश्ता कर लिया था अब उन्हें एक गाइड की ज़रुरत थी जो उन्हें घुमा सके और वो तस्वीरे खींच सके।वो घूमते घूमते सुबोध जी की दुकान पर पहुचे और उन्हें बताया की उन्हें कोई एक ऐसा बंदा चाहिए जो इन पहाड़ो में छिपी खूबसूरती को बखूबी जानता हो और हमें वहा ले जा सके ताकि हम उस खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सके। हम लोग फोटोग्राफर है और हमें खूब सारी तस्वीरे खींचनी है जानवरों की, पंछियो की, लोगो की और भी बहुत कुछ ताकि हमारी तस्वीरे लोगो के दिलो में छाप छोड़ जाए और