गीतिका जैसे ही खड़ी होती है, वैसे ही वो यूवी पर गिर जाती है। यूवी उसे सम्भाल लेता है और बोलता है, तुम ठीक तो हो न कही लगी तो नहीं ।तब गीतिका बोलती है, मैं ठीक हू ।तभी यूवी गीतिका को बैठा देता है और बोलता है, थोड़ा आराम करो, वरना पता चला कि और चोट लगा कर बैठ गई ।तभी वहां पर मीरा की भाभी आ जाती है मीरा के छोटे भाई रवि के साथ। तब मीरा की भाभी बोलती है, गीतिका तुम ठीक तो हो ।तब गीतिका बोलती है, भाभी मुझ से खड़ा नहीं हुआ जा रहा है, मेरे