..जुन्नूनियत..सी..इश्क.. (साजिशी इश्क़) - 1

  • 3.1k
  • 1
  • 1.2k

...."ॐ वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ"... ..."निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा"....ये मेरी पहली कहानी का पहला भाग है......इसे जी भरकर प्यार दीजिएगा......उत्तर प्रदेश!!...एक बड़े से घर में आग लगी हुई थी....आग बहुत विकराल रूप ले चुकी थी....शांत होने का नाम नहीं ले रही थी..... तभी वहां कुछ गाड़ियां आकर रुकी.....जिसमें से एक औरत और सास और बच्चे बाहर आए.....घर में आग लगी देख स्तब्ध होकर खड़े हो गए....जैसे बेसहारा हो चुके हो.....बच्चे आग लगी देखकर रोने लगे.....कुछ देर बाद वहां फायर ब्रिगेड आकर रुके और घर में लगी आग बुझाने लगे....फिर अंदर से चार बॉडीज निकाली गई.....जो पूरी तरह जल चुका