नफ़रत-ए-इश्क - 20

  • 1.4k
  • 1
  • 576

हॉस्पिटल के अन्दर जानवी के कैबिन मैविराट अपने तेज कदमों से जानवी के केबिन की ओर बढ़ जाता है। केबिन का दरवाजा खोलकर वो धीरे से कमरे के अंदर आता हैं ।जानवी को बेड पर सुकून से सोता हुआ देख उसके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है । वो अंदर आता है और जानवी के ब्लैंकेट जो अब तक बेड के एक कोने में पड़े फ्लोर को छू रही थी उठाकर जानवी को ठीक से ओढ़ देता है। और उसके माथे को चूम कर जैसे ही वहां से हटने लगा जानवी झट से उसका हाथ पकड़ उसे अपने