भैया का गीता ज्ञान

  • 1.9k
  • 723

भैया के  आदेशानुसार ,जैसे हर त्यौहार,देव-महापुरुष जयंतीया व बड़े नेताओं के शहर आगमन पर कुछ न कुछ आयोजन किया जाता है,आज  भी सड़क का एक भाग पूरी  तरह रोक कर तम्बू  तान दिया था , मार्ग के दोनो ओर डिवाइडर पर लगे विज्ञापन बोर्डों , व बस्ती के अंदर तक ,भैया की मनोहरी छवि के  साथ बबलू पण्डित  स्वंय व अन्य साथियों के बडे बडे फ्लेक्स बेनर से पाट दिए गए थे, ध्वनि  बिस्तारक यंत्रों  द्वारा आकाश गुंजा देने वाली  तैयारियों के अंतिम निरीक्षण के लिए अपनी बबलू गले मे भैया के नाम का दुप्पट्टा  डाले मोटरसाइकिल से सभा स्थल