भैया का गीता ज्ञान

  • 2.9k
  • 1.1k

परिचय: ये जीवन के हर क्षेत्र में राजनीतिक दखल और जनता द्वारा नेताओं के महिमामंडन से उपजी अव्यवस्था,छुटभैयों की दबेलदारी एवम गीताज्ञान को विश्व मे प्रचारित करने की बाते करने वाले सन्त, महात्मा,इंफ्लुएंसर एवम राजनीतिज्ञों द्वारा उसी शिक्षा के विपरीत व्यवहार से व्यथित कार्यकर्ता की काल्पनिक कहानी है। (1) भैया के  आदेशानुसार ,जैसे हर त्यौहार,देव-महापुरुष जयंतीया व बड़े नेताओं के शहर आगमन पर कुछ न कुछ आयोजन किया जाता है,आज  भी सड़क का एक भाग पूरी  तरह रोक कर तम्बू  तान दिया था , मार्ग के दोनो ओर डिवाइडर पर लगे विज्ञापन बोर्डों , व बस्ती के अंदर तक ,भ