यूवी और गीतिका दोनों एक दूसरे की आंखों में देखने लगते है। तभी बंटी बोलता है, क्या हुआ उठ नहीं रही है क्या ।तब यूवी बोलता है, उठा रहा हूं ।उसके बाद यूवी गीतिका को गोद में उठा कर बाहर लाता है और, खड़ा कर देता है।तब गीतिका बोलती है, मुझ से खड़ा नहीं हुआ जा रहा है, मेरे पैर में बहुत दर्द हो रहा है ।तब यूवी बोलता है, लगता है तुम्हारा पैर तो गया, अब चलो एक पैर पर ।तब बंटी बोलता है, अरे यार ये क्या बोल रहा है, मैने तो सुना है कि जिस लड़की का पैर टूट जाता