नफ़रत-ए-इश्क - 16

  • 699
  • 237

रायचंद हाऊसरायचंद हाऊस में आज यशवर्धन रायचंद के दिल का टुकड़ा उनका गुरुर उनकी लाडली तपस्या रायचंद की वेलकम पार्टी थी । और वो एक सरप्राइज की भी अनाउंसमेंट करने वाले थे। जिसकी भनक अब तक किसी को भी नहीं थी। पूरे रायचंद हाउस को रंग बिरंगी लाइट्स के साथ-साथ व्हाइट एंड पिंक फूलों और कॉटन से बेहद खूबसूरती से सजाया गया था। उस आलीशान पार्टी हॉल में कई वेटर अपने हाथों में ड्रिंक्स और स्नेक्स लिए गेस्ट को सर्व कर रहे थे ।रायचंद ग्रुप बिजनेस वर्ल्ड का सबसे बड़ा नाम था। तो बिजनेस वर्ल्ड का कोई भी ऐसा मशहूर