स्वयंवधू - 31

  • 588
  • 156

विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाशक्ति के पूरे शरीर पर छिड़क दी और व्हिपर्स को समीर के आदेश पर वो सुनहरी व्हिप दी गयी जिसका इस्तेमाल, वो ऊर्जा निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।इस व्हिप की खासियत?शक्तियों को दंडित करने के लिए मानवीय सज़ा। इससे उन्हें चोट तो पहुँचती थी और उनकी ऊर्जा भी खत्म हो जाती थी पर कुछ दिनों में घाव ठीक होने पर वो सामान्य भी हो जाते। यह उनके लिए एकमात्र मानवीय सज़ा थी लेकिन जब शक्ति से ऊर्जा चूसने के लिए विशेष मंत्र के साथ नियमित रूप से प्रयोग