नागमणि की खोज

  • 1.9k
  • 729

यह कहानी एक छोटे से गाँव की है, जो घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित था। यहाँ के लोग अपनी साधारण और शांतिपूर्ण ज़िन्दगी जी रहे थे, लेकिन उनके दिलों में हमेशा किसी अद्भुत रहस्य की तलाश रहती थी। इस गाँव में दो खास दोस्त रहते थे, जिनका नाम था आरोह और मीरा। आरोह एक जिज्ञासु और साहसी लड़का था। उसे हमेशा रोमांचक साहसिक कार्यों की तलाश रहती थी। उसकी आँखों में हर वक्त एक चमक होती थी, जैसे वह किसी नए रहस्य का पीछा कर रहा हो। वहीं मीरा एक समझदार और शांति पसंद लड़की थी। उसे किताबों