आई कैन सी यू - 51

  • 873
  • 354

कहानी में अब तक हम ने देखा के रोवन लूसी को अस्पताल ले गया था जहां उसे खून की ज़रूरत पड़ी। रोवन ने परेशान परेशान हो कर सब से मदद मांगी लेकिन खून ब्लड बैंक से ही मिला। अब तक लूसी को होश नहीं आया था इस बात से रोवन की सांसे सीने में ही अटक अटक जाती। रूमी और आर्यन हॉस्पिटल पहुंच चुके थे। उन दोनों ने मीना दीदी और रोवन की मां को कुछ नहीं बताया और घूमने जाने का बहाना बना कर निकल आए थे।आज की सुबह में चिड़ियों का चहचहाना सुहाना नहीं लग रहा था बल्कि