मोमल : डायरी की गहराई - 49 (अंतिम भाग)

  • 3k
  • 1
  • 747

पिछले भाग में हम ने देखा कि लूना और फेलिसिया कतल होने की वजह से बहुत डरी हुई थी इस लिए फीलिक्स उनके कमरे में उनके साथ था। उन्हे जब नींद नही आई तो तीनों भाई बहन ने एक फिल्म भी देखी और देखते हुए दोनों बहने सो गईं तभी फीलिक्स को वोही औरत दिखती है जिसके एलिस की आत्मा होने का शक है। वो उसका पिछा करने लगा लेकिन बड़ी समझदारी से आत्मा  फीलिक्स को घर के बाहर ले गई और तालाब में गिरा दिया। उसे बेहद गुस्सा तो आया लेकिन फिर खुद को काबू कर के घर की