मोमल : डायरी की गहराई - 46

  • 2.2k
  • 1k

पिछले भाग में हमने देखा की मोमल और अब्राहम अपने तीन बच्चों को लेकर शॉपिंग करने गए थे सभी बड़े दिनों बाद खुश थे और सामान खरीदने में व्यस्त थे लेकिन इसी दौरान जब फीलिक्स अपने लिए कुछ खरीद रहा था तब उसने एक औरत को देखा। उसे देख कर वो हैरान था क्यों के उसका दिल रुका हुआ था उसमे धड़कन नही थी। एक मुरझाई हुई औरत जिसके आंखों में और चेहरे में कोई रंगत नहीं थी। उसे अजीब तब लगा जब उसने देखा कि वह सिर्फ अब्राहम और मोमल को ही देख रही है। जब फीलिक्स उसके सामने