दोस्ती प्रेम और विवाह

  • 1.2k
  • 363

ये कहानी मेरी और एक अंजान लडकी की है मे यानी प्रिंस और वो जिसका मुझे अभी तक नाम नही पता था उसका नाम हम तान्या रख मान लेते है! हर रोज की तरह मे शाम को पांच बजे जिम मे वर्क आउट करने के लिये जाता हु तब मैने देखा की एक बहुत ही सुंदर लडकी हमारे जिम मे आई हुई थी मैने इसे पहले भी देखा था वो मेरे साथ ही डांस क्लास मे आती थी लेकिन मैने कभी उसके साथ बात चित नही की और आज वो मुझे कई महीनों के बाद मिली तो मेडम बन गई