भगवतगीता और विद्यार्थी जीवन

  • 1.7k
  • 552

भगवतगीता और विद्यार्थी जीवन     विद्यार्थीकाल किताबें पढ़ने का काल होता है और उसमें भी अच्छी अच्छी किताबें तो पूरा जीवन सुधार सकती है जैसे भगवतगीता। यह कोई धार्मिक पुस्तक नहीं है, हालांकि उसे हम हिंदू के धार्मिक ग्रंथ के रूप में जानते है पर उसमें जो बातें कही गई है वह किसी भी धर्म से परे है। उसे हम किसी भी धर्म में बांट नहीं सकते। भगवतगीता में तत्वज्ञान, मनोविज्ञान, प्रेरणात्मक संदेश और यहां तक की जीवन शैली का भी निरूपण किया गया है। विद्यार्थी जीवन उस कोमल पौधे की तरह है जिसे इन सभी चीजों से अगर सींचा