अब आगे,उस आदमी की बात सुनकर अब रेहान के चेहरे पर एक टेड़ी मुस्कान आ गई और अब रेहान ने उसी मुस्कान के साथ पूनम जी को देखा और उनकी बेइज्जती करने के लिए जैसे ही कुछ बोलने को हुआ ही था कि रूही जल्दी से उसके पास पहुंच गई और रेहान से बोली, "मुझे आपसे कुछ बात करनी है..!" रूही की बात सुनकर अब रेहान ने मुस्कराते हुए उससे कहा, "हां, करते है न पर पहले में मिसेज भल्ला और उस आदमी को उनकी बात का जबाव दे दूं..!" रेहान की बात सुनकर अब रूही ने उससे कहा, "पर मेरी बात