नफ़रत-ए-इश्क - 14

  • 1.1k
  • 489

विराट श्लोक को जानवी के पास रुकने केलिए बोल कर फ़ोन कट कर देता है। और अपने सामने यशवर्धन जी को देख खुद को संभाल कर उनके और कदम बढ़ाता है ।यशवर्धन उसके और एक इनविटेशन कार्ड बढ़ा कर अपने ही अंदाज में बोले,"जब आपने हमें अपनी सफलता की वजह बता कर हमारी इतनी इज्जत नवाजी की है ,तो हम भी क्यों पीछे रहें ।"विराट उन्हें ना समझी भरे अंदाज में देख "मैं समझा नहीं मिस्टर रायचंद?"यशबर्धन कार्ड की और इशारा करते हुए,"आज हमारी पोती पूरे 12 साल के बाद इंडिया आई है, उसके लिए एक वेलकम पार्टी रखा है