तेरा...होने लगा हूं - 2

  • 1.5k
  • 555

Before one week मुंबई,सेंट मैरी स्कूल...स्कूल छूटने का टाइम हो चुका था, बेल बज चुकी थी और पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर जाने के लिए स्कूल गेट के पास वेट कर रहे थे ।वही स्कूल के गेट के सामने काफी देर से ब्लैक मर्सिडीज़ में बैठा ड्राइवर और उसके बगल में बैठा बॉडीगार्ड शेरा एक नजर अपने रिस्ट वॉच को और फिर स्कूल के गेट के तरफ देख रहे थे। एक-एक कर तकरीबन सारे बच्चे जाने लगे थे ये देखकर गाड़ी में बैठा बॉडीगार्ड शेरा ...ड्राइवर को देखकर परेशान- भाव से बोला,"महेश , क्रिश बाबा को तो अब तक बाहर आ