रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है और उसे चुप रहने को कहती हैं।तब यूवी के पापा बोलते हैं, बहु तुम रानी को इतने गुस्से से क्यों देख रही हो, बच्ची एक सवाल ही तो कर रही है ।तब राधा बोलती है, काका ये बस फालतू के सवाल ही करती रहती हैं, आप ध्यान मत दीजिए इस पर ।तब यूवी के पापा राधा की तरफ गुस्से से देखने लगते हैं और बोलते हैं, तुम काका किसको बोल रही हो ।तब राधा बोलती है, आपको ।तब यूवी के पापा बोलते हैं, मैं काका हु तुम्हारा ।तब