डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 79

अब आगे,राजवीर की बात सुनकर अब अभय ने कुछ नही कहा मगर वो अभी भी हंस रहा था जिस को देखकर राजवीर उसको घूर रहा था तो अब अभय ने अपनी हसी को कंट्रोल करते हुए राजवीर से कहा, "अच्छा अच्छा जा रहा हूं अब घूरना बंद कर दे..!" अपनी बात कहकर अब अभय वहा से चला गया और उसके पीछे पीछे आकाश और राज भी चले गए और अभय के जाने के बाद, अब देव भी वहा से जाने ही लगा था तो राजवीर ने उसको रोकते हुए उससे कहा, "तुम मुझे मेरे स्टडी रूम में मिलो क्यूंकि मुझे तुमसे